इसमें लोगो की मुख्य स्वास्थ्य रक्षा जरूरतों का मूल्यांकन मुख्य स्वास्थ्य रक्षा मुश्किलों के मद्देनजर अध्ययन द्वारा किया जाता है । उदाहरण के लिए आधार रेखा सर्वेक्षण, महामारी सर्वेक्षण आदि , बडे आधार पर स्वास्थ्य रक्षा व्यवस्था योजना, उद्वेश्य प्राथमिकता एवं उन साधनों की व्यवस्था करती है जिन्के द्वारा इन्हें क्षेत्र बडें/ क्षेत्रिय/ राष्ट्रीय आधार पर प्राप्त किया जा सकता है ।
संकल्पनात्मक अध्ययन एवं प्रबंधन परामर्श :
जरूरतों एवं मागों का मूल्यांकन सूक्ष्म आधार पर करने के लिए परियोजनाओं और उनका वित्तीय व्यवस्थाओं के लिए सही योजनाएं बनाने मे मदद मिलती है | साघ्यता अध्ययन परियोजनाओं कीसफलता के लिए दशा निधार्रित करता है तथा उनके कार्य चयन के लिए निर्देश प्रदान करता है, अध्ययन के द्वारा परियोजनाओं के लिए बैको/वित्तीय संस्थानों से वित्त प्राप्त करने के लिए विश्वसनीय वित्त योजनाएं सामने आती है ।
कार्यात्मक एंव देशिक कार्यक्रम :
इसमें परियोजना के अर्न्तगत आने वाली सभी सेवाओं का स्वभाव, परिमाण एवं गुण आते है इसके साथ - साथ इसमें कार्यरत इकाइयों की एकल एवं सम्बंधित रूप में कार्यात्मक परिभाषा दी जाती है । यह वास्तुविदों एवं उपकरण योजनाकारों को अपेक्षित अभिकल्प जानकारी भी उपलब्ध कराता है ।
वास्तुकला एवं अभियांत्रिक योजनाए :
यह आधारभूत परियोजना के समय में अभिकल्प से पहले अभिकल्पित एवं अभिकल्प के बाद पूर्ण वास्तूकला सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें शामिल है |
जगह, उपकरण, नियमन एवं कोड आवश्यकता जैसे मुद्वों को समझने एवं सुलझाने के लिए सुविधा विष्लेषण योजना एवं कार्यक्रम प्रदान करता है |
पूर्ण भवन के लिए वास्तुकला अभिकल्प के सभी दौर उदाहरण के लिए योजनाबद्व अभिकल्प विकास, निर्माणकला, एवं विशिष्टताएं आदि |
पूर्णयोजनाओ के आकलन में मदद तथा बदलती परिस्थतिओं के अनुसार योजनाओं की समीक्षा एवं संसोधन
प्रबंधन परामर्श :
नई सुविधाओं के सर्जन के लिए परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के साथ -साथ पुनर्वास, पुनसंगठन, आधुनिकता, उत्क्रमण संस्थानिय मजबूती समीक्षा तथा योजना संगठनात्मक पूनर्गठन,योजना के कार्यरूप को परिभाषित करना,नियम तथा कार्यविधि,आदि जो कि उपलब्ध सुविधाओं के लिए बहुत जरूरी है,का कार्य भी किया जाता है । स्वास्थ्य प्रभाव मूल्यांकन कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं को लागू करने की क्षमता का परिक्षण करता है,तथा निर्णायकों को व्यापार की आंदरूनी बातों का ज्ञान प्रदान करता है ताकि वह विकल्प चून सकें ।
अन्य सेवांए :
योजनांए एवं कार्य प्रणाली बनाने में मदद,गुणवत्ता प्रपत्र आदि बनाना,हमारे मानव संसाधन प्रबंधन कार्य की आवश्यकता सभी श्रेणियों के कर्मचारियों की भर्ती,स्थानन एवं प्रशिक्षण जरूरतो को समझाने वाली सेवाओं के लिए होती है जो कि किसी भी संस्था को दक्ष एवं प्रभावी ढंग से चलाने के लिए आवश्यक है ।
अनुभव
अंतराट्रीय :
कठमांडू, नेपाल के बीर अस्पताल के 200 बिस्तरों वाले आपातकालीन एवं अभिघात केन्द्र के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (रिपोर्ट) ( परियोजना लागत 5400 लाख रूपये )
चयन में 120 विस्तरों वाला आम अस्पताल बनाने के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करना ( परियोजना लागत 16170 लाख रूपये)
डिकोवा, हैरन, श्रीलंका में 130 बिस्तर वाले जिला सार्वजनिक अस्पताल पर परियोजना रिपोर्ट
मुख्य योजना (मास्टर प्लान) की सहायता रिपोर्ट प्रारम्भिक लागत अनुमान, तकनीकीकला, गेलेगफग तथा थिम्पू भूटान में दो अस्पतालों के उपकरणो का अधिकरण संस्थापना एवं प्रधिकारिता . (परियोजना लागत 1060 लाख रूपये )
वियतियाने लाओ पी डी आर में प्रस्तावित तंत्रिका शल्यचिकित्सा एवं तत्रिंका विज्ञान केन्द्र के लिए परियोजना रिपोर्ट (परियोजना लागत 4920 लाख रूपये)
जापान की अम्तराट्रीय सहयोग एजेन्सी जे आई सी ए के लिए आयोग्य व्यक्तियों देश परिक्षेदित अध्धयन .
माले, मालदीव गणराज्य में इंदिरा गाँथी हृदय केन्द्र के लिए प्रारम्भिक परियोजना रिपोर्ट एवं प्रतिरूप (परियेजना लागत 5190 लाख रूपये )
लुआंडा, अगोला में 130 बिस्तर वाले प्रसूति अस्ताल बनाने के लिए सहायता रिपोर्ट एवं प्रारम्भिक लागत अनुमान (परियेजना लागत 3800 लाख रूपये)
राष्ट्रीय :
अगरतला, भारत में डा. बी. आर. अम्बेडकर अस्पताल को उत्क्रमित करके प्रस्तावित 300 विस्तर वाले सरकारी मेडिकल कालेज के लिए परियोजना रिपोर्ट (परियोजना लागत 3800 लाख रूपये ).
शक्ति नगर रिहान्द, तथा विधांचल, भारत में एन टी पी सी के लिए तीन कोयला अधारित परियोजना अस्पतालो के स्वास्थ्य रक्षा इकाई का मुल्याकंन लेखा परिक्षा
लिए साध्यता रिपोर्ट यह संस्थान सरवेन्टस ऑफ दी पीपल सोसाइटी का है |. (परियोजना लागत 750 लाख रूपये)
मैथान भारत में दामोदर घाटी निगम निगम के लिए 100 विस्तर वाले बिशेष सुविधा युक्त अस्पताल के लिए परियोजना रिपोर्ट (परियोजना लागत 6180 लाख रूपये )
कम्पलेक्स के स्वास्थ्य रक्षा शहर के विकास के ल्ए प्रबन्ध अध्धयन |
विस्तर वाले बहुसुविधा अस्पताल के लिए सहायता अध्धयन |
दिल्ली भारत, में राट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के 200 विस्तरों वाले लीवर एवं बिलियरी सांइस संस्थान के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट एवं व्यवसायिक प्रतिरूप (परियोजना लागत 12800 लाख रूपये)
बृदावन भारत में 50 विस्तरों वाले बृज स्वास्थ्य रक्षा एवं चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र के लिए सहायता रिपोर्ट (परियोजना लागत 2420 लाख रूपये)
दावनगिरी शहर कर्नाटक भारत में नए चिकित्सा कालेज मेडिकल कालेज की स्थापना हेतु वस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करना ( परियोजना लागत 10240 लाख रूपये )
नई दिल्ली, भारत में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राट्रीय एडस नियत्रण संगठन के अंर्तगत निरोध एवं दवाइयों के अधिग्रहण एवं गुणवत्ता की समीक्षा (परियोजना लागत 50 लाख रूपये)
भारत में महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र स्वास्थ्य पद्वति विकास परियोजना के अंर्तर्गत जिला अस्पताओं में आधारभूत जीवन सहायता एवं पुनर्जीवन में प्रशिक्षण (परियोजना लागत 90 लाख रूपये)
भारत में, त्रिपुरा सरकार के सरकारी चिकित्सा अस्पताल के लिए परियोजन रिपोर्ट (परियोजना लागत 2560 लाख रूपये)
नई दिल्ली, भारत में भारत सरकार नई दिल्ली छावनी परिषद के 117 विस्तरों वालें छावनी जनरल अस्पताल के स्थानो कर्मचारियों तथा उपकरणों की पुर्नयोजना (परियोजना लागत 2230 लाख रूपये )
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंर्तगत मध्य प्रदेश में मोतियाबिंद अंधता नियत्रण परियोजना के निर्माण सम्बंधी कार्य की तकनिकी लेखा परिक्षा .
भारत में भारत सरकार के हैदराबाद में शिक्षण अस्पताल का उत्क्रमण (परियोजना लागत 1500 लाख रूपये)
भारत, में, रांची, बिहार में 990 बिस्तरों वाले राजेन्द्र चिकित्सा कालेज एवं अस्पताल आर एम सी एच के उत्क्रमण के लिए परियोजना रिपोर्ट (परियोजना लागत 470 लाख रूपये)
जमशेद पुर, भारत में झारखण्ड सरकार के लिए एम जी एम कालेज में 400 विस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना (परियोजना लागत 11300 लाख रूपये )
पटना, बिहार भारत में 400 विस्तरों वाले पी एम सी एच के लिए संकल्पनात्मक योजना तैयार करना (परियोजना रिपोर्ट 6000 लाख रूपये )
भारत में भारत सरकार के स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मेडिकल स्टोर संगठन एम एस वो चिकित्सा गोदाम संगठन के निगमन पर रिपोर्ट (परियोजना लागत 4000 लाख रूपये)
गंगटोक, भारत मे सिक्किम सरकार के 500 विस्तरों वाले एस टी एन एम अस्पताल के लिए संकल्पनात्मक योजना (परियोजना लागत 21200 लाख रूपये)
(ई आई एल द्वारा भारतीय नौसेना के लिए ) के लिए परियोजना रिपोर्ट एंव आधारभूत आरेख (परियोजना लागत 3000 लाख रूपये)
उदय पुर, भारत में हिन्दुस्तान जिक लिमिटेड के लिए व्यवसायिक चिकित्सा सहित निदान केद्र स्थापित करने हेतू परियोजना रिपोर्ट ( परियोजना लागत 920 लाख रूपये )
चैम्बूर, मुम्बई भारत में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी की विशेषता जलना अस्पताल के प्रारूप एवं सुसज्जन के लिए परियोजना रिपोर्ट (परियोजना लागत 920 लाख रूपये)
साउथ सिटी, हरियाणा मे यूनीटेक लिमिटेड नई दिल्ली के लिए विशेष सुबिधाओं वाले शिशु अस्पताल के लिए मुख्य योजना एवं परियोजना रिपोर्ट (परियोजना लागत 400 लाख रूपये )
कलकत्त। पश्चिम बंगाल भारत में ईस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड के केद्रिय अस्पताल की बढोत्तरी परियोजना हेतू परियोजना रिपोर्ट एवं आरेख परामर्श (परियोजना लागत 480 लाख रूपये)
भारत, मे पश्चिम बंगाल ऊर्जा विकास निगम के बकरेश्वर थरमल पावर प्रजेक्ट टाउनशिप की अस्पताल ईकाई एवं निदान सुविधा के लिए परियोजना रिपोर्ट मुख्य योजना एवं प्रारूप परामर्श (परियोजना लागत 400 लाख रूपये)
गुडगाँव, हरियाणा भारत में अनिवासी भारतीय के विशेष सुविधाओं वाले अस्पताल मूत्ररोग सम्बंधी संस्थान के लिए परियोजना रिपोर्ट ( परियोजना लागत 5190 लाख रूपये )
बरौनी, भारत में इंडियन ऑंयल कारपोरेशन लिमिटेड के अस्पताल उत्क्रमण एवं विस्तार के लिए सहायता अध्ययन आधारभूत आरेख (परियोजना लागत 80 लाख रूपये )
नई दिल्ली, भारत में कनाडा उच्चायोग के लिए भारत मे चिकित्सा उपस्कर एवं उपकरण पर साघ्यता रिपोर्ट (परियोजना लागत 80 लाख रूपये)
बिहार, भारत में पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की पुनरसंकल्पनात्मक हेतु परियोजना रिपोर्ट (परियोजना लागत 4700 लाख रूपये)
भारत में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश चिकित्सा पद्वति विकास परियोजना के अर्न्तगत लिए गये कम्पयुटरो की गुणवत्ता आश्वासन
पंडेचेरी, भारत मे जे आई पी ई आर के लिए 360 विस्तरो वाले विशेष सुविधा वाले अस्पताल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करना (परियोजना लागत 10330 लाख रूपये)
ईटानगर, भारत में अरूणाचल प्रदेश सरकार के 500 विस्तरो वाले परामर्श अस्पताल भवन के लिए परियोजन। रिपोर्ट (परियोजना लागत 5930 लाख रूपये )